आवागमन की तरह की तैयारी कर रहे हैं यात्रियों के लिए अच्छी खबर है। कहा गया है कि कर्मचारियों को ईद के मौके पर एक लंबी छुट्टी मिलने वाली है ऐसे में अगर कोई व्यक्ति देश विदेश को होना चाहता है तो उसके लिए बेहद ही कम कीमत में टिकट शुल्क की व्यवस्था कराई गई है।
फिलीपींस की बजट एयरलाइन Cebu Pacific ने यात्रियों के लिए ऑफर की घोषणा की
इस बात की जानकारी दी गई है कि फिलिपींस के एयरलाइन ने Super Seat Fest लॉन्च कर दिया है जो लिमिटेड समय के लिए होगा इस सेल के जरिए Dh1 तक की कम कीमत में वन वे बेस फेयर वाली टिकट प्रदान को जा रही है।
कब से कब तक कर सकते हैं टिकट की बुकिंग?
कहा गया है कि यात्री टिकट की बुकिंग 10 जून से लेकर 15 जून तक कर सकते हैं। यह टिकट वन वे Dubai-Manila flights पर निर्भर करता है। इस दौरान बुक किए गए टिकट पर यात्रा 1 जुलाई से लेकर 31 जनवरी 2025 तक यात्रा कर सकता है। ध्यान रखें कि यह शुल्क लिमिटेड और नॉन रिफंडेबल होगा। वहीं hand-carry baggage allowance के शुल्क लिए जाएंगे। वहीं admin charges, fuel surcharges, और airport terminal fees लगेगा।