दुबई पुलिस ने एक गैंग को गिरफ्तार किया है जो सोशल मीडिया के जरिए लोगों के साथ ठगी को अंजाम दे रहे थे। दरअसल अभी फिलहाल रमजान के महीने में सऊदी के लिए उमराह Permit प्राप्त कर लोग वहां जाने की प्लानिंग कर रहे हैं। ऐसे में बढ़ती तीर्थ यात्रियों की संख्या का गलत फायदा उठाने के लिए आरोपी स्कैम चला रहे हैं।
अच्छे वीजा अप्रूवल देने की घोषणा
बताते चलें कि अधिकारियों के द्वारा यह कहा गया है कि आरोपी तीर्थ यात्रियों को अच्छे वीजा ऑफर्स का वादा करते हैं। आरोपी तीर्थ यात्रियों से पहले ही पैसा ले लेते हैं और बाद में गायब हो जाते हैं। पेमेंट मिलने के बाद वो पीड़ितों का नंबर ब्लॉक कर देते हैं और उनका कहीं पता नहीं चल पाता है।
दुबई पुलिस ने कहा है कि पीक पीलग्रिमेज सीजन में इस तरह के मामलों में बढ़ोतरी देखने को मिलती है। दुबई पुलिस ने एक ऐसे ही गैंग का पर्दाफाश किया है और आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी हज और उमराह वीजा सेवाओं का वादा करके लोगों के साथ ठगी करते थे।