संयुक्त अरब अमीरात में वाहन चालकों के लिए Tabby नामक एक installment payment platform लॉन्च किया है जो सभी डिजिटल चैनल की मदद से ऑनलाइन पेमेंट के लिए उपलब्ध होगा। Rta ने पिछले साल Tabby के साथ मिलकर पार्टनरशिप किया है।
Tabby की मदद से 4 इंस्टॉलमेंट में की जा सकेगी पेमेंट
अधिकारियों के द्वारा इस बात की जानकारी दी गई है कि जो भी व्यक्ति पेमेंट करना चाहता है वह इस ऐप की मदद से चार इंस्टॉलमेंट को अपनी पेमेंट को पूरा कर सकता है। इसकी मदद से करीब 170 services के लिए पेमेंट किया जा सकता है। इससे वाहन या ड्राईविंग लाइसेंस के रिन्यूअल और सभी तरह के ट्रैफिक जुर्माने के पेमेंट की अनुमति मिली है।
इसकी मदद से Flexible payment solutions की सुविधा मिल रही है। कई बार लोग अलग-अलग कारणों से एक ही बार में अपना पेमेंट नहीं करना चाहते हैं इसलिए इंस्टॉलमेंट उनके लिए काफी मददगार साबित होगा। डिजिटल सेवाएं मिलने से वाहन चालकों के समय की बचत हो सकेगी।