संयुक्त अरब अमीरात में सभी लोगों के लिए जरूरी है कि उनके पास मेडिकल इंश्योरेंस प्लान है। अगर उनके पास वैध इंश्योरेंस प्लान रहता है तो हेल्थकेयर सेक्टर की तरफ से उन्हें अच्छी मदद मिलती है। हालांकि अलग अलग स्थिति के हिसाब से सरकारी अस्पतालों में निशुल्क चिकित्सा सेवा भी प्रदान की जाती है।
डॉक्टर निशुल्क में देख सकते हैं मरीज
यह कहा गया है कि अगर किसी मरीज को अस्पताल में इमरजेंसी में लाया जाता है तो डॉक्टर उसका निशुल्क इलाज करना चुन सकते हैं। यह तभी होता है जब आगे मरीज को ट्रीटमेंट की जरूरत नहीं होती है। अगर मरीज को आगे इलाज की जरूरत होती है तो उसे मेडिकल इंश्योरेंस का लाभ उठाने के लिए Emirates ID दिखाना होगा।
इसके अलावा मरीज को consultation fee Dh188 चुकाना पड़ता है। मेडिकल सेवाओं का बेहतर लाभ लेने के लिए सभी प्रवासियों को मेडिकल इंश्योरेंस जरूर कराना चाहिए। सभी को सुरक्षा के लिए जरूरी है कि वह इन दिशा निर्देशों का पालन करें।