संयुक्त अरब अमीरात में सभी कर्मचारियों के पास लेबर कार्ड का होना जरूरी है। किसी भी कामगार के पास लेबर कार्ड के होने का मतलब है कि यह उसका एंप्लॉयमेंट प्रूफ है। लेबर कार्ड में कर्मचारियों के जब से रिलेटेड जानकारी होती है।
किसके द्वारा जारी किया जाता है लेबर कार्ड?
बताते चलें कि यह लेबर कार्ड उस फ्री जोन के द्वारा जारी किया जाता है जिसमें कामगार काम कर रह है या फिर इसे Ministry of Human Resources and Emiratisation (MoHRE) के द्वारा जारी किया जाता है। इस कार्ड में कामगार की जॉब डिटेल होती है। जैसे कि कामगार किसके लिए काम करता है और उसका वर्क परमिट कब एक्सपायर होने वाला है।
इस बात का ध्यान रखना होगा कि यह लेबर कार्ड केवल रेजिडेंट्स के लिए ही नहीं होता है बल्कि जो देश के वीजा एमनेस्टी प्रोग्राम का लाभ उठा रहे हैं उनपर भी लागू होता है। लेबर कार्ड होने से कामगार आसानी से कहीं भी काम कर सकेंगे और उन्हें किसी भी तरह की परेशानी नहीं होगी। ध्यान रखें कि फिजिकल लेबर कार्ड जारी नहीं किया जाता है बल्कि इसे डाउनलोड कर अपने पास फ्यूचर रेफरेंस के लिए अपने पास रख सकते हैं।