दुबई में आमगमन करने वाले यात्रियों को जरूरी नियमों के बारे में जानकारी अवश्य होनी चाहिए। ट्रैवल रिस्ट्रिक्शन और डिपोर्टेशन नियमों को और भी सख्त किया गया है ताकि आरोपियों के द्वारा किसी भी तरह के नियमों का उल्लंघन न किया जाए।
आरोपियों के द्वारा गलत तरीके से किया जा रहा है इस्तेमाल
बताते चलें कि कई आरोपियों को नियम उल्लंघन के बाद रिपोर्ट किया जाता है लेकिन वह नियमों में शामिल लूपहोल्स का फायदा उठाकर बच जाते हैं। वह फॉल्स डेब्ट क्लेम आदि का सहारा लेकर देरी करते हैं। किसी को ध्यान में रखते हुए दुबई सरकार के द्वारा नियमों को सख्त किया गया है।
दुबई में जुडिशल कमेटी बनाई गई
बताते चलें कि इस तरह के मामले पर काबू पाने के लिए Judicial Committee की स्थापना की गई है। इसी कमिटी के द्वारा डिपोर्टेशन मामले की देखभाल की जाती है। डिपोर्टेशन नियमों का आरोपी किसी भी तरह से गलत फायदा ना उठा पाए इस पर पूरा ध्यान रखा जाएगा।