Golden Visa scheme संयुक्त अरब अमीरात में अलग अलग वीजा प्रोग्राम के जरिए लोगों को रहने और काम करने के लिए बेहतर सुविधाएं प्रदान की जा रही हैं। Golden Visa भी प्रवासियों के लिए काफी लाभकारी साबित हुआ है। इस वीजा की वैधता 10 साल की होती है और इसमें किसी स्पॉन्सर की भी जरूरत नहीं होती है। अबू धाबी में इसी से संबंधित नया पहल लॉन्च किया गया है।
‘Golden Quay’ से अबू धाबी एक्सप्लोरेशन में मिलेगी मदद
बताते चलें कि यह पहल Department of Culture and Tourism – Abu Dhabi के द्वारा लॉन्च किया गया है। Abu Dhabi Investment Office (ADIO) और Yas Marina के मिलकर इस पहल की शुरुआत की गई है। इस पहल की मदद से एक नए ग्रुप को 10-year UAE Golden Visa की लिस्ट में जोड़ा गया है।
कौन कर सकता है इस वीजा के लिए आवेदन?
इस पहल के जरिए इस वीजा के लिए Private yacht owners आवेदन कर सकते हैं। इसके अलावा याच इंडस्ट्री के सीईओ, शेयरहोल्डर्स, सेंट्रल याच एजेंट, याच सर्विस प्रोवाइडर आदि इस वीजा के लिए आवेदन कर सकेंगे।