संयुक्त अरब अमीरात में लोगों के लिए नए गाइडलाईन जारी किया गया है। शुक्रवार को Department of Municipalities and Transport ने इस बात की जानकारी दी गई है कि अबू धाबी में नए कानून और पेनाल्टी की घोषणा की गई है।
बालकनी या छत पर कोई सामान रखन है कानूनन अपराध
अधिकारियों के द्वारा इस बात की जानकारी दी गई है कि बिल्डिंग की छत पर अगर कोई व्यक्ति ऐसा कोई भी सामान रखता है जिससे दूसरों को परेशानी हो सकती है तो उनके ऊपर कार्यवाही की जाएगी। इस बात का ख्याल रखना होगा कि लोगों की बालकनी और छत साफ हो। वहां पर कोई भी ऐसा सामान नहीं रहना चाहिए जिससे समाज की छवि को ठेस पहुंचे।
लगाया जाएगा जुर्माना
अधिकारियों के द्वारा इस बात की जानकारी दी गई है कि अगर कोई व्यक्ति इस तरह की गलती करता है तो पहली गलती पर उसपर Dh500 की पेनाल्टी लगाई जाएगी। दूसरी गलती पर Dh1,000 की पेनाल्टी लगाई जाएगी। वहीं तीसरी गलती पर Dh2,000 की पेनाल्टी लगाई जाएगी। वहीं बिना लाइसेंस के कमर्शियल बिल्डिंग मोडिफिकेशन के आरोप में Dh4,000 का जुर्माना लगाया जाएगा।