संयुक्त अरब अमीरात में प्राईवेट सेक्टर कर्मचारियों के लिए basic health insurance package की घोषणा की गई है। इस बात की जानकारी दी गई है कि Northern Emirates में प्राइवेट सेक्टर और घरेलू कर्मचारियों के लिए बेसिक हेल्थ इंश्योरेंस पैकेज की शुरुआत की गई है जिसमें Dh320 प्रति वर्ष के हिसाब से भी निवेश किया जा सकता है।
किन अमीरात के कामगारों के लिए लागू होगा यह इंश्योरेंस पेकेज?
अधिकारियों के द्वारा इस बात की जानकारी दी गई है कि यह इंश्योरेंस पैकेज Sharjah, Ajman, Umm Al Quwain, Ras Al Khaimah, और Fujairah के प्राईवेट सेक्टर कामगारों के लिए लागू होगा। 1 जनवरी 2025 से यह इंश्योरेंस स्कीम वाला नियम लागू भी हो जायेगा।
बताया गया है कि यह सिस्टम पहले से ही अबू धाबी और दुबई में लागू है। इससे यह सुनिश्चित किया जाएगा कि संयुक्त अरब अमीरात के 100 फ़ीसदी कामगारों को इस इंश्योरेंस का लाभ दिया जाए। इससे कामगारों को बीमारी के दौरान काफी लाभ मिलने वाला है। इससे कामगारों को बड़ी सहूलियत मिलेगी।