संयुक्त अरब अमीरात में ऐसी कई प्रतियोगिता का आयोजन किया जाता है जिसमें भाग लेकर लोगों की किस्मत चमकती है। हाल ही में आयोजित यूएई लॉटरी इनाम के विजेताओं का नाम घोषित कर दिया गया है। इसमें पाकिस्तान के साथ जर्मन प्रवासी ने भी इनाम जीत लिया है। इनके अलावा बाकी प्रवासियों ने भी इस ईनाम को अपने नाम किया है जो कि Nepal, Philippines और Azerbaijan के रहने वाले हैं।
प्रवासियों की बदल गई किस्मत
पाकिस्तानी प्रवासी Muhammad Adnan ने Dh100,000 जीत लिया है और उनका कहना है कि इससे उनकी जिंदगी बदल गई है। उन्होंने बताया कि घर की सारी जिम्मेदारी उनके ऊपर ही है ऐसे में यह जीत उनके लिए काफी मायने रखती है। वहीं जर्मनी के रहने वाले Biljana Wohlert ने भी Dh100,000 जीत लिया है।
उन्होंने कहा कि है जीत उनके लिए काफी मायने रखती है और इन सारे पैसे को वह अपनी बेटे के लिए इस्तेमाल करेंगी। उनका मानना है कि शिक्षा बेहद जरूरी है। इस जीत के कारण उनके बच्चे का भविष्य सुरक्षित हो जाएगा। Philippines की रहने वाले Daniel Hermanos ने भी बड़ा ईनाम जीत लिया है। उनका कहना है कि वह यही नहीं रुकेंगे बल्कि आगे भी टिकट खरीदेंगे और 100 million भी जीतेंगे।