संयुक्त अरब अमीरात में Big Ticket के Millionaire e-draw के विजेता की घोषणा कर दी गई है। इस बात की जानकारी दी गई है कि 60 वर्षीय भारतीय प्रवासी को इनाम मिला है। Nampally Rajamallaiah नामक 60 वर्षीय भारतीय प्रवासी मूल रूप से भारत के हैदराबाद के रहने वाले हैं और यूएई के अबू धाबी में बिल्डिंग वॉचमैन के तौर पर काम करते हैं।
बिग टिकट में जीत लिया Dh1 million
बताते चलें कि उन्हें Big Ticket के बारे में चार साल पहले पता चला था। इसके बाद वह कभी कभी इसमें टिकट खरीदने लगे थे। इस बार उन्होंने अपने 20 दोस्तों के साथ मिलकर यह टिकट खरीदा है। उन्होंने बताया कि जन जीत की खबर मिली तब उनकी खुशी का ठिकाना नहीं था और उन्हें समझ नहीं आ रहा था कि वह क्या कहें।
उन्होंने कहा कि यह उनकी पहली जीत है और काफी मायने रखती है। उन्होंने कहा है कि सभी दोस्तों में वह रकम बांट लेंगे और पैसों से अपने परिवार का भविष्य सुरक्षित करेंगे। वह खुद को बेहद खुशनसीब मानते हैं और कहा है कि आगे भी लॉटरी में भाग लेते रहेंगे।