संयुक्त अरब अमीरात में भीख मांगने वाले आरोपियों के खिलाफ कानूनी कार्यवाही की जाती है। दरअसल वहां भीख मांगना कानूनन अपराध है। लेकिन रमजान के दिनों में नागरिकों की भावनाओं का फायदा उठाकर यह धंधा खूब किया जाता है। यही कारण है कि शिकंजा कसने के लिए यह फैसला लिया गया है कि अलग अलग इलाकों में सुरक्षा अभियान के जरिए आरोपियों को गिरफ्तार किया जा रहा है।
रमजान के पहले 10 दिन में 30 से अधिक आरोपी हुए गिरफ्तार
बताते चलें कि इस बात की जानकारी दी गई है कि रमजान की पहले 10 दिन के दौरान करीब 30 से अधिक आरोपियों की गिरफ्तारी की गई है जो अलग-अलग स्थान पर भीख मांग रहे थे। अधिकारियों के द्वारा anti-begging campaign चलाया जाता है और इनकी गिरफ्तारी की जाती है।
ऐसे भी मामले सामने आए हैं जिनमें महिलाएं छोटे छोटे बच्चों के साथ अलग अलग स्थानों पर पैसे मांगते दिख जाते हैं। जिन इलाकों में ऐसे लोगों के होने की संभावना अधिक है वहां जांच की जा रही है। अधिकारियों ने कहा है कि रमजान के महीने में ऐसे लोगों की संख्या बढ़ जाती है क्योंकि वह लोगों की भावनाओं का गलत फायदा उठाकर पैसे ऐंठना चाहते हैं।
दर्ज कर सकते हैं शिकायत
निवासियों से अपील की गई है कि कहीं भी ऐसे आरोपी दिखें तो तुरंत इसकी जानकारी contact center (901), Dubai Police smart app के ‘Police Eye’ service और ‘E-crime’ online platform के जरिए शिकायत कर सकते हैं।