शारजाह में पेड पार्किंग को लेकर वाहन चालकों के लिए नई अपडेट जारी की गई है। बताया गया है कि Sharjah Municipality के द्वारा Al Dhaid city इलाके में पेड पार्किंग की सेवा शुरू की जाएगी। वाहन चालकों के द्वारा पार्किंग शुल्क से संबंधित नया नियम लागू किया जाएगा जिसका पालन सभी के लिए जरूरी होगा।
1 जनवरी 2025 से शुरू की जाएगी सेवा
इस बात की जानकारी दी गई है कि शारजाह के Al Dhaid city में पेड पार्किंग की सेवा 1 जनवरी 2025 से शुरू की जाएगी। टाईमिंग की बात करें तो यह नियम शनिवार से गुरुवार, 8am से लेकर 10pm तक लागू होगा। वहीं कुछ इलाकों को छोड़कर बाकी स्थानों पर शुक्रवार को यह पार्किंग सुविधा निशुल्क रहेगी।
Payment की बात करें तो पहले यहां paid parking fees को 8am से लेकर 10pm तक पेमेंट करना होता था। लेकिन अब इस टाइमिंग को 8am से लेकर midnight तक कर दिया गया है। इसके साथ ही सभी वाहन चालकों को यातायात नियमों के पालन की अपील की गई है।