संयुक्त अरब अमीरात में दुबई पुलिस के द्वारा अलग-अलग इलाकों में स्ट्रीट वेंडर्स के खिलाफ कार्यवाही शुरू कर दी गई है। दरअसल इन सभी स्टेट वेंडर्स पर अवैध तरीके से फूड आइटम्स और एक्सपायर हो चुके सामान को पब्लिक एरिया पर बेचने का आरोप लगा है।
वाहनों को भी किया गया है बरामद
इस मामले में जानकारी देते हुए अधिकारियों ने बताया है कि इस काम के लिए इस्तेमाल किए जाने वाले कुछ वाहनों को भी बरामद किया जा रहा है। यह सारे वेंडर्स अधिकतर उन इलाकों पर पाए जाते हैं जहां पर कामगार रह रहे हैं। गलियों में यह अवैध तरीके से अपने प्रोडक्ट की बिक्री करते हुए दिख जाएंगे।
दरअसल उनके द्वारा जो भी प्रोडक्ट्स बेचा जाता है उसमें सुरक्षा की कोई गारंटी नहीं होती है और खरीदार की तबीयत खराब हो सकती है। इनके द्वारा बेचे जा रहा है प्रोडक्ट्स में साफ सफाई का कोई ख्याल नहीं रखा जाता है। अधिकारियों ने अपील की है कि इन स्ट्रीट वेंडर्स से किसी भी तरह का सामान नहीं खरीदना चाहिए।
खासकर खाने पीने के प्रोडक्ट्स में सावधानी बरतनी चाहिए। दुबई पुलिस के द्वारा इस तरह के आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए अभियान चलाया जा रहा है और रमजान की फर्स्ट हाफ में करीब 375 स्ट्रीट वेंडर्स को गिरफ्तार किया गया है।