एक नजर पूरी खबर
- सयुक्त अरब अमीरात ने किया मदद का ऐलान
- बाढ़ प्रभावित रोहिंग्या शरणार्थियों की मदद के लिए आगे आया यूएई
- बांग्लादेश में एक लाख रोहिंग्या की करेगा मदद
संयुक्त अरब अमीरात ने शरणार्थियों के लिए संयुक्त राष्ट्र के उच्चायुक्त, UNHCR को बांग्लादेश में कॉक्स बाजार में एक सहायता शिपमेंट प्रदान करने की घोषणा की गई है। बता दे इस क्षेत्र में हाल ही में आई बाढ़ के बाद रोहिंग्या शरणार्थियों का शिवीर पूरी तरह से तबाह हो गया है। बता दे इस बाढ़ में लगभग एक लाख रोहिंग्याओं की जिंदगी अत्त-व्यस्त हो गई है।
इस मामले पर अंतर्राष्ट्रीय सहकारिता राज्य मंत्री रीम बिंत इब्राहिम अल हशमी ने UNHCR के इस समर्थन के महत्व पर बल दिया, विशेष रूप से उन्होंने कोविड-19 महामारी के प्रसार और यूएई द्वारा इस्लामिक सहयोग संगठन, ओआईसी की मदद को लेकर जोर दिया। इस दौरान उन्होंने उन्होंने यूएई के प्रयासों की सराहना की और कठिनाई के वक्त पर लोगों की मदद करने वाले वाले मानवीय मूल्यों की तरीफ की।
अल हैशेमी ने कहा कि कॉक्स बाजार की अपनी पिछली यात्रा के दौरान, वह रोहिंग्या शरणार्थियों की दुर्दशा और उनकी जरूरतों के साथ-साथ बंगाली मेजबान समुदाय की जरूरतों को भी पहली बार देख पा रहे थे। ऐसे में इन लोगों की मदद कराना बेदह सराहनीय काम है।