सोशल मीडिया पर वीडियो हुआ वायरल

यूएई के कुछ इलाकों में सोमवार को भारी बारिश के कारण लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ा। Khor Fakkan के करीब Wadi Shais का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से फैल रहा है जिसमें दिखाया गया है कि कैसे चार कारो को पानी अपने साथ बहा ले गया।

Wadi Shais

सभी चालक सुरक्षित

हालांकि सूत्रों के हवाले से कहा गया है कि सभी चालक अपने आप को बचाने में कामयाब हो गए और उन्हें किसी भी तरह की चोटें नहीं आई हैं।

 

 

Foggy conditions के कारण visibility ना के बराबर, रहें सावधान

UAE’s weather ने कहा है कि आज भी बारिश की संभावना है। दुबई पुलिस ने tweets के हवाले से कहा है कि foggy conditions के कारण visibility ना के बराबर होगी। अतः सावधान रहें और सुरक्षित रहें।

बिहार से हूँ। बिहार होने पर गर्व हैं। फर्जी ख़बरों की क्लास लगाता हूँ। प्रवासियों को दोस्त हूँ। भारत मेरा सबकुछ हैं। Instagram पर @nyabihar तथा lov@gulfhindi.com पर संपर्क कर सकते हैं।

Leave a comment

अपना कमेंट दीजिए.