किसी के पूछने पर कभी भी अपनी निजी जानकारी सांझा न करें
UAE में अधिकारियों ने कहा है कि किसी के पूछने पर कभी भी अपनी निजी जानकारी सांझा न करें। लोगों को फोन फ्रॉड से सावधान रहना चाहिए और अपने बैंक डिटेल्स किसी को भी नहीं देनी चाहिए। Ajman Police ने कहा है कि कभी भी किसी तरह का ओटीपी शेयर न करें।
अपनी बैंक से जुड़ी जानकारी भी किसी के साथ शेयर ना करें
वहीं अगर पैसा निकलता है तो उस पर नजर रखें और अगर आपने पैसे नहीं निकाले हैं तो इसकी सूचना अधिकारियों को तुरंत दें। आरोपी किसी तरह की योजना से आपके पैसे लूटने की फिराक में रहते हैं। ऐसे में किसी तरह की लापरवाही या पर भारी पड़ सकती है।
अगर कोई बैंक से फोन करने का दावा करता है तो यह झूठ होता है, ऐसे फोन से बचें और किसी तरह की जानकारी न दें। अगर कोई लालच देकर लिंक भेजता है तो लिंक पर क्लिक ना करें। अपनी बैंक से जुड़ी जानकारी भी किसी के साथ शेयर ना करें।