संयुक्त अरब अमीरात में आयोजित मौजूदा Big Ticket raffle में भारतीय प्रवासी ने बाजी मार ली है। इस पर प्रतियोगिता में दुनिया भर के सभी लोगों को भाग लेने का अवसर मिलता है और इसमें भाग लेकर लोग अपनी किस्मत बदलते भी हैं। इस बार लेटेस्ट ड्रॉ में Manu Mohanan नामक भारतीय प्रवासी ने बिग टिकट Dh30 million जीत लिया है।
Ticket नंबर 535948 ने बदली जिंदगी
Manu Mohanan नामक भारतीय प्रवासी अभी फिलहाल बहरीन में रहते हैं और उन्होंने 26 दिसंबर को एक टिकट खरीदा था जिसके फ्री ticket number 535948 पर उन्हें यह लॉटरी लगी है। दर्शन दो टिकट की खरीद पर एक और टिकट मुफ्त दिया जाता है और इसी मुफ्त वाले टिकट पर इन्होंने यह ईनाम जीता है। उन्हें सच में यकीन नहीं हो रहा था कि Dh30 million जीत लिया है।
16 दोस्तों के साथ मिलकर खरीदा था टिकट
उन्होंने यह टिकट अपने 16 दोस्तों के साथ मिलकर खरीदा था। उन्होंने यह भी बताया कि पिछले 5 सालों से वह टिकट खरीद रहे हैं। वह पिछले 7 सालों से बहरीन में नर्स के तौर पर काम कर रहे हैं। वहीं dream car draw में पाकिस्तानी प्रवासी Shakirullah Khan ने ticket number 031944 के साथ Series 13 Maserati Ghibli जीत लिया है।