संयुक्त अरब अमीरात में आयोजित Big Ticket Draw Series 270 में भारतीय सहित कई प्रवासियों ने भारी रकम का इनाम जीत लिया है। दरअसल प्रवासियों ने Dh280,000 जीत लिया है। यह कहा गया है कि इस महीने जी भी ग्राहक ने 26 जनवरी से पहले सिंगल ट्रांजैक्शन में दो टिकट खरीदते हैं तो वह अपने आप Big Win contest में पहुंच जाएंगे।
Big Win contest में पहुंचने का क्या है मतलब?
बताते चलें कि अगर कोई ग्राहक Big Win contest में पहुंचता है तो वह Dh20,000 से लेकर Dh150,000 का ईनाम जीत लेता है। 40 वर्षीय बांग्लादेशी प्रवासी M.D. Sohel Ahmed Alauddin ने Dh100,000 जीत लिया है। वह दुबई में पिछले 17 सालों से रह रहे हैं। वह पिछले 8 सालों से बिग टिकट में टिकट खरीद रहे हैं।
वहीं 59 वर्षीय भारतीय प्रवासी Jaffar Motiwala मूल रूप से गोवा के रहने वाले हैं। उन्होंने Dh50,000 जीत लिया है। वह वर्ष 1994 से यूएई में रह रहे हैं। वह Big Ticket में पिछले 30 सालों से भाग ले रहे हैं।