अरब अमीरात के स्वास्थ्य मंत्रालय ने आज रविवार को 781 नए कोविड-19 मामलों की जानकारी दी है. इसके साथ ही 509 नए रिकवरी मामलों की भी जानकारी दी. मंत्रालय ने बताया 29000 कोविड-19 जांच किए गए. जिसमें 13 लोगों का देहांत हो गया है.
इस वक्त अरब अमीरात में 18198 कोविड-19 मरीजों की संख्या हुई है. वही 4804 लोग ठीक हो चुके हैं. अब तक कुल देहांत की संख्या देखें तो वह 198 के आंकड़े तक पहुंच गई.
सबसे खुशी की बात यह है की संयुक्त अरब अमीरात में ठीक होने वाले मरीजों की संख्या रोजाना बढ़ते जा रही है जिसका प्रमुख कारण समय रहते टेस्ट और उसका उपचार माना जा रहा है.
और इसी बीच शेख मोहम्मद बिन जायेद अल नह्यान ने यह घोषणा किया है की संयुक्त अरब अमीरात में स्टेम सेल थेरेपी पर जो भी खर्च आएगा उसको वह खुद वहन करेंगे. अल नह्यान ने कहा यह नया तरीका अगर लोगों की जान बचा सकता है तो लोगों की जान बचाना ही मेरी प्राथमिकता है अतः इसके लिए सारी धनराशि की व्यवस्था मेरी जिम्मेदारी होगी.
अबू धाबी पुलिस में स्वास्थ्य विभाग के साथ मिलकर नए मोबाइल टेस्टिंग सेंटर लॉन्च किए हैं जिसमें घूम-घूम कर लोगों के जांच और उनके सैंपल लिए जाएंगे ताकि वक्त रहते बचाव किया जा सकेगा.GulfHindi.com
UAE : Emirates कार्ड खो जाने के बाद तुरंत ICP सेंटर में करें खबर, रोकें गलत इस्तेमाल
संयुक्त अरब अमीरात में Emirates ID के बिना लोगों को कई तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है। इस कार्ड का इस्तेमाल कई तरहकी सेवाओं...
Read more