संयुक्त अरब अमीरात के मानव संसाधन और फेडरल अथॉरिटी ने सोमवार को ईद अल फितर पर पब्लिक सेक्टर कामगारों के लिए छुट्टी की घोषणा की. यह छुट्टी इस्लामिक कैलेंडर के अनुसार Ramadan 29 से Shawwal 3 तक दिया जाएगा. छुट्टियों की अंग्रेजी तारीख चांद देखने के बाद तय की जाएगी और जारी की जाएगी.
यह घोषणा के लिए की गई है लेकिन आपको बताते चलें की संयुक्त अरब अमीरात पब्लिक और प्राइवेट सेक्टर के लिए छुट्टियों की घोषणा कोई यूनिफाइड 2019 में ही कर दिया हैं. अतः एक अलग आदेश अथवा घोषणा पत्र के जरिए प्राइवेट सेक्टर के कामगारों के छुट्टियों की घोषणा की जाएगी.
अब तक विशेषज्ञ के सहयोग से मिली जानकारी के अनुसार रमजान 29 (22 मई शुक्रवार) को पड़ने वाला है तो वही Shawwal 3 26 मई ( मंगलवार) को पड़ने की उम्मीद है. अतः 5 दिनों का लंबा छुट्टी संयुक्त अरब अमीरात के पब्लिक सेक्टर कामगारों को मिल सकेगा.
GulfHindi.com
UAE और भारत के बीच हुए 5 समझौते. क्राउन प्रिंस शेख खालिद बिन मोहम्मद बिन जायद अल नाहयान ने किए हस्ताक्षर
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 11 सितंबर को अबू धाबी के युवराज शेख खालिद बिन मोहम्मद बिन जायद अल नाहयान के साथ द्विपक्षीय बैठक की। इस बैठक में...
Read more