दुबई में ऐसे कई लोग हैं जिनके पास electric vehicle (EV) है ऐसे में चार्जिंग स्टेशन काफी जरूरी है। Dubai Electricity and Water Authority (Dewa) के किसी भी चार्जिंग स्टेशन पर वाहन चालक आसानी से चार्ज कर सकते हैं। यहां पर कोई भी वाहन चालक आसानी से अपना इलेक्ट्रॉनिक वाहन रिचार्ज कर सकते हैं।
EV Green Charger Card के लिए प्रक्रिया है आसान
लेकिन अगर किसी वाहन चालक के पास टीवी ग्रीन चार्ज कार्ड है तो वह आसानी से अपना वाहन रिचार्ज कर सकते हैं। दरअसल यह कार्ड DEWA account से लिंक होते हैं और चार्जिंग बिल मंथली यूटिलिटी बिल से जुड़ जाता है। अगर कोई व्यक्ति यह कार्ड प्राप्त करना चाहते हैं तो Emirates ID, Valid vehicle licence और Dewa account होना चाहिए।
इसके लिए सबसे पहले DEWA App डाउनलोड करना होगा। फिर अपने DEWA ID या UAE Pass से लॉगिन करें। फिर अपना डिटेल भरने के बाद सिक्योरिटी डिपॉजिट और कार्ड डिलीवरी शुल्क जमा करें।जिसका रिसिप्ट प्रदान किया जाएगा। फिर अपना एप्लीकेशन जमा करें।