यात्रियों को फ्लाईट डिले से संबंधित नियमों के बारे में जानना जरूरी
हवाई यात्रा करने वाले यात्रियों को फ्लाईट डिले से संबंधित नियमों के बारे में जानकारी होनी चाहिए। कई बार ऐसा होता है कि यात्री समय पर एयरपोर्ट तो कहां जाते हैं लेकिन फ्लाइट काफी देर हो जाती है। ऐसी स्थिति में ग्राहकों को काफी नुकसान हो जाता है। संयुक्त अरब अमीरात में अगर आपके साथ ऐसा होता है तो नियम और शर्तों की जानकारी अवश्य होनी चाहिए।
एयर टिकट बुक होने के बाद लागू हो जाती हैं शर्तें
मिली जानकारी के अनुसार अगर आपने एक बार फ्लाइट की टिकट बुक कर लिया है तो अब एयर टिकट पर लागू नियम और शर्तें लागू हो जाती हैं। इसके बाद अगर फ्लाइट में किसी तरह की दिक्कत होती है तो एयरलाइन इसके लिए जिम्मेदार होती है। Commercial Transactions Law के Article 357 में इस बात की जानकारी दी गई है कि लेट होने के कारण अगर किसी यात्री या लगेज से संबंधित परेशानी आती है तो इसके लिए एयरलाइन जिम्मेदार है।
कानून के मुताबिक अगर यात्री की फ्लाईट लेट हो जाती है और यात्री के डैमेज के बावजूद भी एयरलाइन के स्टाफ अगर यह साबित करते हैं कि देरी को रोकने के लिए हर संभव प्रयास किया गया है तब मुआवजा नहीं देना होगा। लेकिन अगर लापरवाही के कारण फ्लाईट में देरी हुई है तो यात्री को मुवावजा देना होगा।