दो यात्रियों के बीच हुई लड़ाई के कारण बाकी यात्रियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा
अबू धाबी से आ रही Wizz Air flight में दो यात्रियों के बीच हुई लड़ाई के कारण बात की यात्रियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा। मिली जानकारी के अनुसार 36 वर्षीय Ali Ahmed Al Habibi और 28 वर्षीय Maha Ali Hemad Aamir Al Habibi के बीच किसी बात को लेकर बहस हो गई थी। इसके बाद बहुत तेजी से एक दूसरे के ऊपर चिल्लाने लगें।
अहमदाबाद किया गया डायवर्ट
इस बात की जानकारी दी गई कि जब दोनों के बीच बीच बचाव के लिए क्रू मेंबर से आए तो उन्होंने और भी हंगामा तेज कर दिया। इसके बाद पायलट ने उन्हें विमान से उतारने का फैसला लिया। इसके बाद पायलट ने तुरंत विमान को डाइवर्ट कर दिया और अहमदाबाद एयरपोर्ट पर लैंड विमान की लैंडिंग कराई गई। Air Traffic Control (ATC) की मदद से विमान की एयरपोर्ट पर लैंडिंग कराई गई और दोनों को वहीं उतार दिया गया।
बताते चलें कि विमान Abu Dhabi से Male जा रही थी और किसी भी यात्री के पास भारतीय वीजा नहीं था। अधिकारियों ने इस बात की जानकारी दी है कि Ahmedabad Airport पर उतरे इन दोनों यात्रियों को वापस अबू धाबी पहुंचा दिया गया है।