Ras Al Khaimah के लिए मिलेंगी सेवाएं 

भारतीय इंडिगो ने कहा है कि Ras Al Khaimah International Airport (RKT) से उड़ानों की सेवा Dh625 (₹13,559.67)से शुरू की जाएगी। एयरलाइन भारत के 12 स्थान से Dubai International Airport (DXB) और अबू धाबी से 8 और Sharjah (SHJ) से तीन स्थानों के लिए उड़ानों की सेवा देता है। IndiGo ने अपने 100th destination को पूरा कर लिया है।

यह एयरलाइन भी देती है सेवा 

बताते चलें कि अभी फिलहाल Ras al Khaimah (RKT) से भारत के एक स्थान पर और Kozhikode (CCJ), Kerala से RKT के लिए एयर इंडिया की सुविधा उपलब्ध है। वहीं SpiceJet भी मुंबई और दिल्ली से RKT के लिए उड़ानों की सुविधा देती थी, जो अभी फिलहाल उपलब्ध नहीं है।

प्रवासियों को विदेश जाने में अब नहीं होगी परेशानी, बिहार के 12 शहरों में खुलेगा AIRPORT, किराया भी लगेगा कम

प्रवासियों को विदेश जाने में अब नहीं होगी परेशानी, बिहार के 12 शहरों में खुलेगा AIRPORT, किराया भी लगेगा कम

आधे कीमत में मिल रहा है दुबई अरब के लिए फ्लाइट टिकट, बुकिंग हो चुकी है शुरू

आधे कीमत में मिल रहा है दुबई अरब के लिए फ्लाइट टिकट, बुकिंग हो चुकी है शुरू

 

बिहार से हूँ। बिहार होने पर गर्व हैं। फर्जी ख़बरों की क्लास लगाता हूँ। प्रवासियों को दोस्त हूँ। भारत मेरा सबकुछ हैं। Instagram पर @nyabihar तथा lov@gulfhindi.com पर संपर्क कर सकते हैं।

Leave a comment