मासूम लोगों के साथ फ्रॉड की कोशिशें जारी
सोशल मीडिया पर तरह-तरह के स्कैन जारी है जिनका इस्तेमाल करके आरोपी मासूम लोगों के साथ फ्रॉड करते हैं। Abu Dhabi Police (ADP) के द्वारा इस बात की जानकारी दी गई है कि नागरिकों को फ्रॉड कॉल और लिंक से बचकर रहना चाहिए। लोगों को तरह तरह की सेवाएं और दूसरे लाभ का वादा करके उनके साथ ठगी की कोशिश की जाती है।
पीड़ितों से उनकी निजी जानकारी निकलवाने की कोशिश की जाती है
अपनी सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए पुलिस ने नागरिकों के लिए चेतावनी जारी की है कि उन्हें कभी भी किसी भी तरह के अनजान लिंक पर क्लिक नहीं करना चाहिए। साथ ही अपना account information, card details, online banking passwords, personal identification numbers for ATMs, security code (CVV) या पासवर्ड किसी के साथ शेयर नहीं करना चाहिए।
फ्रॉड होने पर तुरंत करें शिकायत
अधिकारियों के द्वारा यह जानकारी दी गई है कि अगर आपके साथ किसी भी तरह का फ्रॉड होता है तो तुरंत इसकी जानकारी पुलिस को दें। या फिर अगर कोई व्यक्ति बैंक डिटेल अपडेट करने की बात कहता है तो भी इसकी जानकारी 8002626 पर कॉन्टैक्ट करके या 2828 पर टेक्स्ट करके दें।