संयुक्त अरब अमीरात में कई तरह की प्रतियोगिता का आयोजन किया जाता है जिसमें भाग लेकर प्रवासी लाखों करोड़ों का इनाम जीत सकते हैं। इस तरह के इनामी प्रतियोगिता में प्रवासियों को भी भाग लेने की अनुमति होती है। इस बार एक बांग्लादेश के रहने वाले Mohammed Atikul Alam Hazi Abdul Mannan ने Dh1 million जीत लिया है।
Free Ticket पर जीत Dh1 million
बताते चलें कि अधिकारियों के द्वारा इस बात की जानकारी दी गई है कि उन्होंने Big Ticket draw में दो टिकट खरीदा था जिसपर उन्हें एक फ्री टिकट भी मिला था। खास बात यह है कि इसी फ्री टिकट पर उन्हें यह ईनाम हासिल हुआ है।
Mohammed Atikul Alam एक बिजनेसमैन है और वह अबू धाबी में रहते हैं। वह अपने 5 दोस्तों के साथ मिलकर टिकट खरीदना शुरू किया था। शुरू में तो वह हर महीने टिकट खरीद करते थे। उन्होंने कहा कि उन्हें इस बात का यकीन था कि वह जीतेंगे। उन्होंने कहा है कि वह आगे भी टिकट खरीदने रहेंगे।