Airways की तरफ से एक और नई जानकारी मिली
UAE और भारत के बीच उड़ानों के संचालन को लेकर तक कोई भी स्थिति साफ़ नहीं है। आए दिन एयरलाइन्स के द्वारा जारी की गई नई तारीखे प्रवासियों की मुश्किलें और बढ़ा रहीं हैं। अब Etihad Airways की तरफ से एक और नई जानकारी सामने आ रही है।
We've just received confirmation that flights from India are suspended till the 2nd August, and we are not entirely sure if this will be extended as it depends on the authorities. You may not see availability on the website because of the schedule uncertainty. *Sky
— Etihad Help (@EtihadHelp) July 26, 2021
उड़ानों का संचालन कम से कम 2 अगस्त तक बंद
मिली जानकारी के अनुसार एयरलाइन की customer service representatives ने अपने आधिकारिक सोशल मीडिया के जरिए सोमवार को बताया कि संयुक्त अरब अमीरात और भारत के बीच उड़ानों का संचालन कम से कम 2 अगस्त तक बंद रहेगा।
2 अगस्त के बाद उड़ानों का संचालन शुरू होगा या नहीं ?
2 अगस्त के बाद उड़ानों का संचालन शुरू होता है या नहीं यह फैसला पूरी तरह से UAE के संबंधित अधिकारीयों के ऊपर निर्भर करता है। एयरलाइन ने यात्रियों को आगे की जानकारी के लिए वेबसाइट से जुड़े रहने की सलाह दी है।
कामगारों की चिंता बढ़ी
इधर अपने वतन में फंसे प्रवासी कामगार चाहते हैं कि उड़ानों का संचालन जल्द शुरू हो। अपने मकान और गहने गिरवी रख रोजी रोटी कमाने के लिए विदेश जाने वाले कामगार आज किस हालात में हैं इसकी सुध किसी को नहीं है। यहां फंसे कितने कामगारों की समय पर वापस न लौटने के कारण नौकरी तक जा चुकी है।