पूरी खबर एक नज़र,
- UAE से भारत सोने की तस्करी
- इतना चलता है तस्करों का दिमाग
- सोने के छोटे छोटे टुकड़े chocolate, microwave, capsule, mixer, motor मशीन आदि में भी छुपाकर लाया गया
UAE से एक तय लिमिट में ही सोना लाया जा सकता है
भारत में UAE से एक तय लिमिट में ही सोना लाया जा सकता है। इस मामले में नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाती रही है। कस्टम अधिकारियों के द्वारा इन मामलों में सख्ती बरती जाती है और किसी की भी बचने की कोशिश सफल नहीं हो पाती है।
आरोपियों को पकड़ने के लिए नई तकनीक का भी इस्तेमाल किया जाता है
कस्टम अधिकारी आरोपियों को पकड़ने के लिए नई तकनीक का भी इस्तेमाल करते हैं। अधिकारियों की इन सख्ती के बाद सोने की तस्करी में कमी आने की संभावना होनी चाहिए थी लेकिन अपराधी डरने के बजाए सोना तस्करी के अजीबो गरीब तकनीक निकालते हैं।
अरब से सोने की तस्करी का किस्सा कोई नई बात नहीं है
इस मामले में तस्करों का दिमाग इतना अधिक चलता है कि शायद ही कोई आम आदमी इस तरह से सोच पाए। अरब से सोने की तस्करी का किस्सा कोई नई बात नहीं है। खासकर भारत के तमिलनाडु, केरल और राजस्थान में। इसके अलावा तकरीबन सभी एयरपोर्ट से इस तरह के मामले सामने आते रहते हैं।
साबुन के अंदर सोना
एक बार अधिकारियों को तमिलनाडु एयरपोर्ट पर पकड़ा गया था और जिस तरह से उन्होंने सोने की तस्करी की कोशिश की थी कि वह काफी अजीब था। उन्होंने साबुन के टुकड़े करके उसी के अंदर सोना छुपा लिया था। कुल सोने की कीमत करीब ₹3800000 थी।
इसके अलावा आरोपी सोने के छोटे छोटे टुकड़े chocolate, microwave, capsule, mixer, motor मशीन आदि में भी छुपाकर लाने की कोशिश करते है।
मिठाई के अंदर पेस्ट बनाकर सोने की तस्करी
सोने का पेस्ट बनाकर मिठाई के अंदर डालकर भी लाया जाता है ताकि उसे डिटेक्टर डिटेक्ट ना कर सके। साल की शुरुवात में ही मुंबई एयरपोर्ट पर दुबई से आए एक व्यक्ति के अंडरवियर के अंदर 1.1 kg सोना जब्त किया था। वहीं पिछले महीने IGI Airport T3 पर अबू धाबी से आया एक व्यक्ति उतरा था जो अपने विग( नकली बाल) और rectum के अंदर कुल मिला कर 630.45g सोना लेकर आया था। सोने की कीमत 30.55 लाख रुपए थी।
चौबीस घंटे कड़ी निगरानी करते अधिकारियों और नई तकनीकों से बचने की गुंजाइश नहीं
इतना ही नहीं और भी कई ऐसे अजीब उपाय तस्करों के द्वारा अपनाएं जाते हैं ताकि वह भारी मात्रा में लाखो करोड़ों की तस्करी कर पाएं। लेकिन चाहे तस्कर लाख उपाय अपना लें भारत में मौजूद कस्टम अधिकारियों की नजर से बचना मुश्किल है। चौबीस घंटे कड़ी निगरानी करते अधिकारियों और नई तकनीकों से बचने की गुंजाइश नहीं है।
इसके अलावा प्रवासियों से भी अपील की जाती है कि वह इस तरह की ओछी हरकतें न करें बल्कि अपने देश का मान रखें।