केरल में यात्रा की प्लानिंग कर रहे यात्रियों को केंद्र सरकार के अलावा राज्य सरकार के द्वारा दिए गए गाइडलाइन को भी जानना आवश्यक है।
PCR TEST पर क्या है अपडेट?
सबसे पहले पीसीआर टेस्ट की बात करें तो अगर आपने कोरोना का टीका संयुक्त अरब अमीरात में लिया है तो आपको फ्लाइट के 72 घंटे के पहले पीसीआर टेस्ट कराने की जरूरत होगी। लेकिन अगर आपने कोरोना का टीका भारत में लिया है तो पीसीआर टेस्ट कराने की जरूरत नहीं होगी।
इसके अलावा quarantine की बात करें तो केरल सरकार ने 8 फरवरी 2022 से सभी अंतरराष्ट्रीय यात्रियों से आवश्यक quarantine को हटा लिया है। लेकिन जिन यात्रियों में लक्षण दिखेंगे उन्हें quarantine में रहना होगा।
e-pass है जरूरी
इसके बाद एयर सुविधा वेबसाइट https://www.newdelhiairport.in/airsuvidha/apho-registration पर सेल्फ डिक्लेरेशन फॉर्म भी जमा करें। इसके अलावा राज्य सरकार के द्वारा जारी Emergency Travel Registration pass यानी कि e-pass लेना भी जरूरी है। इसके लिए https://covid19jagratha.kerala.nic.in/home/addMedicalEmergencyPass वेबसाइट का इस्तेमाल करें। e-pass की मदद से आप राज्य के अंदर बिना किसी परेशानी के भ्रमण कर पाएंगे।
प्रवेश पर क्या होंगे नियम?
केरल में प्रवेश के बाद हेल्थ स्टाफ को Self-Declaration form दिखाना होगा। एयरपोर्ट पर thermal screening टेस्ट किया जाएगा। जिनमे लक्षण दिखेंगे उन्हें आइसोलेट किया जाएगा। इसके अलावा एयरपोर्ट पर 2 फीसदी यात्रियों का random post-arrival testing किया जाएगा।