यह लोग भी कर सकते हैं काम 

संयुक्त अरब अमीरात में अगर आप हाई स्कूल स्टूडेंट हैं और इंटर्नशिप आदि करना चाहते हैं तो आपके लिए खुशखबरी है। इस बात को लेकर परेशान होने की जरूरत नहीं है क्योंकि इसके लिए भी नियम तय किए गए हैं। नए UAE Labour Law के Article 5 के मुताबिक अरब में काम करने के लिए उम्र कम से कम 15 वर्ष होनी चाहिए।

नियोक्ता करता है परमिट के लिए आवेदन

साथ ही चाहे आप कितने भी समय के लिए काम कर रहे हो आपके पास Ministry of Human Resources and Emiratisation (MoHRE) के द्वारा जारी वर्क परमिट होना चाहिए। अगर उम्र 15 से 18 के बीच है तो ‘juvenile work permit’ के लिए आवेदन करना अनिवार्य होगा। इस परमिट के लिए आवेदन नियोक्ता के द्वारा दिया जाता है। Tas’heel सेंटर से इसके लिए आवेदन दिया जाता है। इसके लिए करीब Dh600 शुल्क लगता है जो कि एक साल के लिए वैध रहता है।

कितने घंटे तक कर सकते हैं काम?

यूएई लेबर लॉ के मुताबिक कोई भी 18 साल से कम उम्र का है तो वह ज्यादा से ज्यादा 6 घंटे के लिए काम कर सकता है जिसमें एक घंटे का ब्रेक अनिवार्य है।

ध्यान रहे कि इसके लिए कुछ जरूरी कागजात भी लगते हैं जैसे कि : 

1. पेरेंट्स से No Objection Certificate (NOC) या लिखित मंजूरी

2. वैध पासपोर्ट की कॉपी

3. छात्र और पेरेंट्स का UAE residence visa copy

4. व्हाइट बैकग्राउंड के साथ छात्र का Colour photo

5. The internship application form.

6. वैध मेडिकल सर्टिफिकेट

बिहार से हूँ। बिहार होने पर गर्व हैं। फर्जी ख़बरों की क्लास लगाता हूँ। प्रवासियों को दोस्त हूँ। भारत मेरा सबकुछ हैं। Instagram पर @nyabihar तथा lov@gulfhindi.com पर संपर्क कर सकते हैं।