यूएई में National Center of Meteorology (NCM) के द्वारा मौसम को लेकर चेतावनी दी गई है। अधिकारियों के द्वारा इस सुबह Al Dhafra region में रेड और येलो फॉग अलर्ट जारी किया गया था। इस दौरान सभी वाहन चालकों से सावधान रहने की अपील की गई है।
किन इलाकों के लिए जारी किया गया है फॉग अलर्ट?
बताते चलें कि अधिकारियों के द्वारा Qrain Al Aysh Bridge पर Ghiyathi Bridge, Sheikh Khalifa Bin Zayed International Road और Al Dhafra इलाके में Al Ruwais Bridge से लेकर Al Sila तक फॉग का अलर्ट जारी किया गया है।
ऐसा माना जा रहा है कि कोस्टल और आइलैंड इलाकों में तापमान 27 से लेकर 32 डिग्री सेल्सियस तक हो सकता है। वहीं न्यूनतम तापमान 13 से लेकर 21 डिग्री सेल्सियस तक रह सकता है। 30 km/hr की रफ्तार से हवाएं बह सकती हैं। इस तरह के मौसम में वाहन चालकों को काफी सावधानी बरतने की जरूरत होती है। सभी यातायात नियमों का पालन करना जरूरी है।