संयुक्त अरब अमीरात में रहने वाले प्रवासी जिन्होंने रेजिडेंस परमिट प्राप्त कर लिया है उन्हें कई और भी सुविधाएं मिलती हैं। जैसे कि ऐसे व्यक्ति अपने परिजनों को यूएई में बुला सकते हैं। वह अपने परिजनों को स्पॉन्सर कर सकते हैं। कई बार यूएई में रहने वाले प्रवासियों का सपना होता है कि वह अपने घरवालों को भी बुलाएं जिसके लिए यह सुविधा दी जाती है।
परिवार के किन सदस्यों को कर सकते हैं स्पॉन्सर?
ऐसे प्रवासी जिनके पास वैध रेजिडेंस परमिट है वह आसानी से अपने पति/पत्नी, 25 वर्ष से कम उम्र के बेटे, अविवाहित बेटी और स्पेशल नीड चाइल्ड को स्पॉन्सर कर सकते हैं। परिजन का परमिट उतने ही दिन के लिए वैध होगा जितने दिन के लिए स्पॉन्सर का परमिट वैध है।
इसके अलावा Green Residence Permit वाले प्रवासी अपने first-degree relatives को भी यूएई में बुला सकते हैं। इस संबंध में अधिक जानकारी के लिए General Directorate of Residency and Foreigners Affairs (GDRFA) Dubai या the Federal Authority for Identity, Citizenship, Customs & Port Security (ICP) से संपर्क कर सकते हैं।