संयुक्त अरब अमीरात में रोड पर स्पीड लिमिट को लेकर नई अपडेट जारी कर दी गई है। कहा गया है कि सभी वाहन चालकों को इन नियमों का पालन करना जरूरी होगा। सोमवार को अमीरात पुलिस के द्वारा इस बात की जानकारी दी गई है कि रोड पर स्पीड लिमिट में बदलाव किया गया है।
कितना बदलेगा स्पीड लिमिट?
इस बात की जानकारी दी गई है कि Sheikh Mohammed bin Salem Street पर स्पीड लिमिट को 100km/hr से घटा कर 80km/hr कर दिया गया है। Sheikh Mohammed bin Zayed Roundabout (Al Riffa) से लेकर Al Marjan Island Roundabout तक लिमिट में बदलाव का पालन करना होगा।
बताते चलें रडार स्पीड को 101 km/hr, कर दिया गया है जो कि पहले 121 km/hr था। कहा गया है कि यह फैसला लिया गया है ताकि स्पीड लिमिट को कम किया जा सके। दरअसल अधिक स्पीड के कारण लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। हादसे की संभावना बढ़ जाती है जिसे रोकने के लिए यह फैसला लिया गया है।