frontline workers को gift hampers और ‘thank you’ notes दिया गया
किसी भी व्यक्ति के काम की सराहना उसके लक्ष्य की ओर अग्रसर करता है। अबू धाबी के अस्पतालों में भी ऐसा ही देखने को मिला। Eid Al Adha duty के दौरान frontline workers को gift hampers और ‘thank you’ notes दिया गया।
मरीजों को प्रेम और सहानुभूति की आवश्यकता होती है
इस पहल के जरिए जारी की गई वीडियो में डॉक्टर यह बताते हुए दिख रहे हैं कि मरीजों को किस तरह प्रेम की आवश्यकता होती है। यह भी कहा कि वह ईद का त्योहार मरीजों के साथ मना कर काफी खुश है। Abdulla bin Mohamed Al Hamed, chairman, the Department of Health – Abu Dhabi (DoH), भी Covid-19 screening, assessment और treatment centres पहुंचे।