RTA के द्वारा जारी किया गया है अपडेट
बुधवार को Roads and Transport Authority (RTA) के द्वारा ट्रैफिक को लेकर एक अपडेट जारी किया गया है। बताया गया है कि गुरुवार यानी कि आज UAE Tour cycling race के चौथे चरण कारण ट्रैफिक को तत्कालीन रूप से सस्पेंड कर दिया जाएगा। इस दौरान वाहन चालकों को कठिनाई का सामना करना पड़ सकता है इसलिए उन्हें पहले ही अपडेट ले लेना चाहिए।
बताते चलें कि आरटीए ने कहा है कि ट्रैफिक सस्पेंशन 12.30pm से लेकर 4pm तक अलग अलग समय के लिए किया जाएगा। दुबई पुलिस के साथ मिलकर यातायात पर सस्पेंशन लगाया जाएगा।
वाहन चालकों को रूट मैप का सहारा लेने की दी गई सलाह
अधिकारियों के द्वारा इस बात की जानकारी दी गई है कि वाहन चालकों को रूट मैप का इस्तेमाल करना चाहिए। वाहन चालकों को यह सुझाव दिया गया है कि उन्हें पहले ही अपनी यात्रा शुरू कर देनी चाहिए ताकि यात्रा में किसी तरह की परेशानी न हो। इसके साथ यातायात नियमों का पालन भी जरूरी है।