एयरलाइन ने inbound passengers के लिए नियमों में बदलाव किया है
यूएई की एयरलाइन ने inbound passengers के लिए नियमों में बदलाव किया है। इन नियमों में यात्रियों को छूट दी गई है। बताया गया है कि UAE residents को यूएई आने के लिए General Directorate of Residency and Foreign Affairs (GDRFA) या Federal Authority for Identity and Citizenship, Customs and Ports Security (ICP), आदि की अनुमति नहीं लेनी होगी।
यात्रियों का pre-departure PCR (Polymerase Chain Reaction) tests भी नहीं किया जाएगा
इसके अलावा यूएई में आने वाले यात्रियों का pre-departure PCR (Polymerase Chain Reaction) tests भी नहीं किया जाएगा। कुछ देशों को Rapid PCR test की जरूरत पर भी छूट दी गई है।
पहले Bangladesh, India, Pakistan और Sri Lanka जैसे देशों के यात्रियों को ICP या GDRFA की अनुमति लेनी होती थी। लेकिन अब Emirates, Etihad और एयर इंडिया के वेबसाइट के मुताबिक इस जरूरत को हटा दिया गया है।
Emirates एयरलाइन ने बताया कि “All UAE residents can now travel to Dubai without GDRFA or ICP approval.”
Etihad एयरलाइन ने बताया कि “UAE residents with a valid visa who have been fully vaccinated with an approved vaccine will be permitted to fly to the UAE. This applies to guests who have been out of the country for more than six months.”