Omicron variant के मद्देनजर सभी देश फिर से यात्रा पाबंदी लगा रहे हैं
तेजी से फैल रहे Omicron variant के मद्देनजर सभी देश फिर से यात्रा पाबंदी लगा रहे हैं। यूएई ने भी कई देशों पर पाबंदी लगाने की कोशिश की है।
UAE ने Congo से आने वाली सभी राष्ट्रीय, अंतर्राष्ट्रीय और ट्रांजिट फ्लाइट को 17 दिसंबर से ही स्थगित कर दिया है। Dubai Civil Aviation Authority (DCAA) ने भी कहा कि केन्या से आने वाली उड़ानों को दुबई में प्रवेश की अनुमति नहीं है।
सभी देश गंभीरता से ले रहे हैं
बताते चलें कि Nigeria, Kenya, Rwanda और Ethiopia से आने वाले यात्रियों के लिए नियमों को टाइट कर दिया गया है। नेगेटिव पीसीआर टेस्ट और Rapid-PCR test आवश्यक है। 23 दिसंबर से केवल Filipino Workers और returning Filipinos को ही यात्रा की अनुमति है। कुल मिलाकर यही कहा जा सकता है कि ओमिक्रॉन को सभी देश गंभीरता से ले रहे हैं और पहले की गई गलतियों को कोई नहीं दोहराना चाहता है।