General Directorate of Residency and Foreigners Affairs – Dubai (GDRFA) के द्वारा नई सुविधा लॉन्च कर दी गई है। कहा गया है कि सरकारी, सेमी सरकारी और फ्री जोन एंटिटी के लिए रेजिडेंस प्रक्रिया की नई सुविधा लॉन्च की गई है। बुधवार को डिपार्टमेंट ने ‘all-in-one solution’ की घोषणा की है।
रेजिडेंसी प्रक्रिया को किया जा सकेगा आसान
दरअसल रेजिडेंसी प्रक्रिया को आसान करने के लिए यह सुविधा दी जा रही है। इस सुविधा का लाभ उठाने के लिए free zone, semi-government, और government employees की कंपनी GDRFA से पंजीकृत होनी चाहिए। यानी कि कर्मचारियों के पास वैध एस्टेब्लिशमेंट कार्ड होना चाहिए।
इसमें कर्मचारियों को Entry Permit, Change of Status, Residency Visa Issuance और Renewal, Emirates ID Application और Medical Fitness Test आदि की सुविधा दी गई है। इस बात की भी जानकारी दी गई है कि वर्ष 2024 में यूएई सरकार के द्वारा ‘Work Bundle’ initiative भी लॉन्च किया गया था। इसमें प्राइवेट सेक्टर कंपनियों में काम कर रहे कामगारों की रेजिडेंसी और वर्क परमिट प्रक्रिया को आसान बनाने की कोशिश की गई थी।