संयुक्त अरब अमीरात में प्रवासियों के लिए वीजा एमनेस्टी प्रोग्राम की सुविधा दी जा रही है। इस प्रोग्राम के जरिए ऐसे प्रवासियों को नया जीवन शुरू करने में मदद मिल रही है जो किसी कारणवश वीजा उल्लंघन का शिकार हो चुके हैं और उन पर भारी जुर्माना लगाया जा चुका है। इस वीजा प्रोग्राम के संबंध में General Directorate of Residency and Foreigners Affairs (GDRFA) के द्वारा नई जानकारी दी गई है।
दुबई GDRFA ने 4 दिन की छुट्टी की घोषणा की
दुबई GDRFA के द्वारा National Day holiday के मौके पर चार दिन की छुट्टी की घोषणा की है जो कि शनिवार से शुरू हो रही है। फिर से काम बुधवार 4 दिसंबर से शुरू कर दिया जाएगा। सोशल मीडिया X पर यह बताया गया है कि Dubai International Airport, Terminal 3, पर 24/7 इमरजेंसी सेवाएं मिलेंगी।
Visa उल्लंघन पेंडिंग है तो 31 दिसंबर से पहले रेगुलराइज करें
इसके अलावा अधिकारियों ने यह भी बताया है कि वीजा उल्लंघन अगर किसी व्यक्ति का पेंडिंग है तो उसे 31 दिसंबर से पहले रेगुलराइज करना होगा। दरअसल वीजा एमनेस्टी प्रोग्राम की आखिरी तारीख 31 दिसंबर है, इसके बाद प्रवासियों की कोई मदद नहीं की जाएगी।