किसी सदस्य का वीजा एक्सपायर हो जाता है तो
अगर यूएई फ्लाइट खुलने से पहले ही आपके परिवार के किसी सदस्य का वीजा एक्सपायर हो जाता है तो पहले existing residence visas को कैंसिल कर नए वीजा के लिए आवेदन दे सकते हैं।
कोई अपडेट नहीं
बता दें कि बाहर फंसे हुए UAE residents के वीजा एक्सपायर होने और ग्रेस पीरियड को लेकर अभी फेडरल Authority for Identity and Citizenship (ICA) की तरफ से कोई अपडेट नहीं दिया गया है। हालांकि 2020 में residents को ग्रेस पीरियड दिया गया था।
एक्सपायर होने के पहले अगर वह यूएई नहीं जा पाते हैं तो
residence visas के एक्सपायर होने के पहले अगर वह यूएई नहीं जा पाते हैं तो General Directorate of Residency and Foreigners Affairs (GDRFA) की मदद से residence visas को कैंसिल करा सकते हैं।
GDRFA को संपर्क कर सकते हैं
इसके अलावा किसी भी तरह की जानकारी के लिए आप GDRFA को संपर्क कर सकते हैं। जब भारत और यूएई के बीच उड़ानों का संचालन शुरू हो जाए तब residence visas के लिए आवेदन दे सकते हैं।