रहिमन पानी राखिये, बिनु पानी सब सून
पानी गए न ऊबरै, मोती, मानुष, चून
यह दोहा आपने जरूर पढ़ा होगा। लेकिन क्या आप इसके महत्व को समझते हैं ? क्या आपने कभी सोचा है रहीम ने आखिर पानी को लेकर ऐसी बात क्यों कही है? जिन लोगों को आसानी से पानी मिल जाता है उन्हें इसका मतलब शायद ही पता ही होगा। ऐसे लोग केवल इसका शाब्दिक अर्थ ही समझ पाएंगे।
अपने घरों में पानी लाने के लिए मिलों चलते हैं
लेकिन जो लोग अपने घरों में पानी लाने के लिए मिलों चलते हैं वह जरूर समझ पाएंगे। चाहे जैसा भी मौसम हो अपनी प्यास बुझाने के लिए उन्हें दूर तक जाना ही पड़ता है। ऐसे लोग इस दोहे का मतलब जरूर समझते हैं। कहने का तात्पर्य यही है कि खुदा न करे कि आपको पानी के लिए मिलों चलना पड़े। पर इसकी भी जिम्मेदारी पूरी तरह से आप पर ही है। यानी कि पानी की कीमत समझिए या यूं कह लिया जाए कि आपको अब समझ जाना चाहिए कि अपनी अनमोल है इसीलिए बूंद बूंद बचाना काफी जरूरी है।
पानी बचाने के लिए लोगों को जमीनी स्तर पर काम करना ही चाहिए इसके अलावा अब तो नई नई तकनीक के जरिए भी ऐसा करना संभव है। आइए आपको बताते हैं कि आखिर हम किस तकनीक की बात कर रहे हैं?
Dh420 million बचा लिया
दुबई में रहने वाले लोगों ने Dubai Electricity and Water Authority के (Dewa) High-Water Usage Alert service का लाभ उठाकर Dh420 million बचा लिया है। कितनी दिलचस्प बात है कि थोड़ी सी जागरूकता और केयर ने इतना बड़ा लाभ पहुंचा दिया।
कैसे करता है काम?
High-Water Usage Alert सेवा नोटिफिकेशन के द्वारा लोगों को बताता है कि कहां पर मेंटेनेंस का काम करके पानी की बरबादी को रोका जा सकता है। करीब तीन साल पहले इस सेवा की शुरुवात की गई थी। इसके द्वारा 797,427 water leakage reports, और 21,225 defects की पहचान की गई है। ग्राहकों को smart water meters या bills के द्वारा लीकेज की सूचना दे दी जाती है।