आज का मौसम साफ नहीं रहेगा
National Centre of Meteorology (NCM) ने बताया कि आज का मौसम साफ नहीं रहेगा। थोड़े थोड़े बादल छाए रहेंगे। इस कारण तापमान में कमी आने की भी संभावना।
यहां होगी बारिश
Ghantoot, Al Shahama, Abu Dhabi और Al Shiwayb, Al Ain में हल्की बारिश हो सकती है। Margham, and heavy rain over Hatta, Dubai, and Al Madam, Sharjah और Huwailat, Ras Al Khaimah में भी बारिश होने की संभावना है। इसी के साथ धूल उड़ने की भी संभावना है।
वाहन चालकों को सावधान रहने की जरूरत
बता दें कि अधिकतम तापमान 39 से 43 °C के बीच रह सकता है और न्यूनतम तापमान 26 से 31 °C के बीच रहने का अनुमान है। सड़कों पर फिसलन हो सकती है जिसके कारण वाहन चालकों को सावधान रहने की जरूरत है।।