पूरी खबर एक नजर,
- हज तीर्थ यात्रियों के लिए मंत्रालय ने जारी किया अपडेट
- इतने दिन तक नहीं जारी किया जाएगा उमराह परमिट
किसी तरह की परेशानी नहीं हो इसके लिए एक कदम उठाया गया
हज और उमराह मंत्रालय ने बताया है कि हज सीजन में किसी तरह की परेशानी नहीं हो इसके लिए एक कदम उठाया गया है जिसके बारे में जानना जरूरी है। मंत्रालय ने बताया है कि कुछ दिनों के लिए उमराह परमिट को जारी करना बंद कर दिया जाएगा। मंत्रालय का कहना है कि इस दौरान हज तीर्थयात्रियों को किसी तरह की परेशानी ना हो इसके लिए यह कदम उठाया गया है।
इतने दिन तक बंद रहेगा पंजीकरण
मंत्रालय ने कहा है कि 23 जून 2022 से लेकर 19 जुलाई 2022 तक उमराह परमिट जारी नहीं किया जाएगा। यह भी बताया गया है कि हज नॉमिनेशन या फिर पेमेंट के बाद घरेलू तीर्थयात्री अपने हज पैकेज में बदलाव नहीं कर पाएंगे।
इसीलिए अपील की गई है कि आज पैकेज के बारे में सारी जानकारी मिलने के बाद ही बुकिंग करें। हर जगह कैमरा लगाया गया है किसी तरह की कोताही करने पर तुरंत जांच के बाद सजा दी जाएगी। सभी से नियमों का पालन करने की अपील की गई है।