Online Payment को लेकर बड़ी खबर
ऑनलाइन पेमेंट करें वालों के लिए आज एक बड़ी खबर सामने आई है। National Payments Corporation of India (NPCI) के द्वारा जारी सर्कुलर में कहा गया है कि 1 अप्रैल से Unified Payments Interface (UPI) के जरिए मर्चेंट ट्रांजेक्शन पर Prepaid Payment Instruments (PPI) शुल्क लगाया जाएगा। यानी कि अगर GPay, Paytm आदि ऑनलाइन ऐप के जरिए अगर ₹2,000 से अधिक का UPI PAYMENT होता है तो उसपर 1.1% फीसदी का चार्ज लगाया जाएगा।
इस फैसले का आम ग्राहकों पर क्या होगा असर?
दरअसल, खुद NPCI ने इस खबर को लेकर कहा है कि आम जनता को UPI को लेकर परेशान होने की जरूरत नहीं है। इसे आप इस तरह से समझें कि बैंक अकाउंट से दूसरे बैंक अकाउंट में यूपीआई के जरिए लेन-देन करने पर आपको किसी तरह का शुल्क नहीं देना होगा।
इंटरचेंज चार्ज केवल Prepaid Payment Instruments Merchant Transactions पर ही लागू होगा। बैंक टू बैंक ट्रांजैक्शन पर ग्राहक का कोई भी चार्ज नहीं लगेगा। NPCI के अनुसार सबसे ज्यादा 99.9 फीसदी यूपीआई ट्रांजैक्शन बैंक अकाउंट में किए जाते हैं ऐसे में इस फैसले का असर अधिक ट्रांजेक्शन पर नहीं पड़ने वाला है।
NPCI Press Release: UPI is free, fast, secure and seamless
Every month, over 8 billion transactions are processed free for customers and merchants using bank-accounts@EconomicTimes @FinancialXpress @businessline @bsindia @livemint @moneycontrolcom @timesofindia @dilipasbe pic.twitter.com/VpsdUt5u7U— NPCI (@NPCI_NPCI) March 29, 2023
Regarding NPCI circular on interchange fees & wallet interoperability, no customer will pay any charges on making payments from #UPI either from bank account or PPI/Paytm Wallet. Please do not spread misinformation. #Mobile payments will continue to drive our economy forward!
— Paytm Payments Bank (@PaytmBank) March 29, 2023