दिमाग को एक्टिव रखने के लिए कुछ जरूरी बातों को अपनी दिनचर्या में अवश्य शामिल करना चाहिए। यह छोटी-छोटी आदतें दिमाग पर गहरा प्रभाव डालती है और दिमाग को मजबूत बनाने में मददगार साबित होती है। एक्सपर्ट्स की माने तो समय के साथ-साथ अगर दिमाग को एक्टिव नहीं रखा गया तो याददाश्त की समस्या सामने आने लगती है। इसके साथ ही आजकल का जीवन यापन का तरीका हमारे मस्तिष्क के लिए काफी घातक साबित हो रहा है।
इन बातों का रखें ख्याल
भरपूर नींद लें
आपने अक्सर यह नोटिस किया होगा कि जब भी भरपूर नींद लेते हैं उसके बाद का दिन काफी प्रोडक्टिव होता है और दिमाग में नए-नए ख्याल अपने आप ही आने लगते हैं। काम को लेकर मन में उत्साह रहता है और लोगों से व्यवहार भी बढ़िया होता है। रिसर्च में भी यह बात साबित की जा चुकी है कि एक रात में करीब कम से कम 7 घंटे की नींद अवश्य लेनी चाहिए।
लगातार बैठे रहना या junk food खाना
लगातार घंटों बैठकर काम करना और जंक फूड का सेवन करना भी हमारे मस्तिष्क को सीधे रूप से प्रभावित करता है। जब कभी स्ट्रेस हो रहा हो तब अगर आप थोड़ी ही देर के लिए बाहर घूम कर आएंगे तो आपको काफी बेहतर महसूस होगा। इसके अलावा एक्सरसाइज भी एक बेहतर विकल्प है क्योंकि इससे आपको तक की महसूस होगी। वही खाने पीने का ख्याल रखना भी काफी जरूरी है। किसी तरह का नशीला पदार्थ भी हमारी याददाश्त पर बुरा प्रभाव डालता है।
अकेलापन महसूस करना
भले ही दुनिया जनसंख्या वृद्धि के कारण तमाम तरह के मुश्किलों का सामना कर रही है लेकिन इंसानों में अकेलापन बढ़ता जा रहा है। इंसानों के बीच इतना फासला आ चुका है जिसे किस तरह से खत्म किया जाए इसकी कोई राह नहीं सूझती है। इससे निपटने का सबसे बेहतर तरीका है कि जब आप लोगों से मिले तो उन्हें इस तरह से स्वीकार करें जिस तरह से ईश्वर और उनके वातावरण ने उन्हें बनाया है। इस बात को हमेशा दिमाग में रखें कि किसी भी व्यक्ति को आप अपनी तरह, अपनी पसंद या जरूरत हिसाब नहीं बना सकते हैं और ऐसा करना भी नहीं चाहिए। हर इंसान में कोई न कोई खूबी अवश्य होती है, आप उन्हीं खूबियों के लिए उन्हें पसंद कर सकते हैं।