वॉट्सएप के नियमों में बदलाव किया गया है
लोकप्रिय चैटिंग एप्प वॉट्सएप के नियमों में बदलाव किया गया है जिस कारण आज से कई फोन में वॉट्सएप अब काम नहीं करेगा। अगर आपके भी फोन में इस एप्प ने काम करना बंद कर दिया है तो इसका यही कारण होगा।
1 नवंबर, 2021 से operating system OS 4.0.4 पर एप्प काम करना बंद कर देगा
बताते चलें कि एप्प की घोषणा के मुताबिक 1 नवंबर, 2021 से operating system OS 4.0.4 पर एप्प काम करना बंद कर देगा। वहीं iPhone में भी iOS 10 या नए operating system पर ही यह काम करेगा।
ऐसे कर सकते हैं चैट बैकअप
एप्प के वेबसाईट के मुताबिक आपके WhatsApp chats अपने आप बैकअप हो जायेंगे। वहीं आप Google Drive पर भी बैकअप कर सकते हैं। इसके अलावा आप WhatsApp पर जाएं, ‘More options’ पर क्लिक करें, ‘Settings’ फिर ‘Chats’ में जाकर ‘Chat backup’ में जाएं और ‘BACK UP’ पर क्लिक करें।