पूरी खबर एक नजर,
- यात्रियों को सलाह दी जाती है कि वह अपने पासपोर्ट को संभाल कर रखें
- खो जाने पर तुरंत उठाएं यह कदम
यात्रियों को सलाह दी जाती है कि वह अपने पासपोर्ट को संभाल कर रखें
विदेश जाने वाले सभी यात्रियों को सलाह दी जाती है कि वह अपने पासपोर्ट को संभाल कर रखें। पासपोर्ट को लेकर किसी तरह की लापरवाही किसी भी यात्री को परेशानी में डाल सकती है। तमाम सुरक्षा एहतियात के बावजूद भी अगर आपका पासपोर्ट खो जाता है तो इसके कुछ जरूरी कदम उठाने होते हैं।
भारतीय व्यक्ति का पासपोर्ट विदेश में खो जाता है तो क्या करें?
अगर किसी भी भारतीय व्यक्ति का पासपोर्ट विदेश में खो जाता है तो सबसे पहले इसकी सूचना स्थानीय पुलिस को देनी चाहिए ताकि किसी तरह के फ्रॉड की संभावना न बने। इसके तुरंत बाद इसकी सूचना दूतावास को देनी चाहिए ताकि पासपोर्ट को रद्द किया जा सके।
तत्कालीन फ्लाइट होने पर मिलता है इमरजेंसी सर्टिफिकेट
अगर किसी व्यक्ति की तत्कालीन फ्लाइट होती है तो उसे दूतावास के द्वारा इमरजेंसी सर्टिफिकेट दिया जाता है ताकि वह आसानी से यात्रा कर पाए लेकिन वह इमरजेंसी सर्टिफिकेट केवल उसी यात्रा के लिए वैध होता है।
इसके बाद पासपोर्ट सेवा केंद्र पर जाकर नए पासपोर्ट के लिए आवेदन दिया जा सकता है, जिसके लिए जरूरी कागजात जैसे की जन्म तिथि का प्रमाण पत्र, खोए हुए पासपोर्ट का फोटो कॉपी, ऑनलाइन f.i.r आदि की जरूरत पड़ती है। पुराना पासपोर्ट कब बना था, कहां बना था आदि की जानकारी दी अधिकारियों के द्वारा मांगी जाती है।