एशियाई महिला को मनी लॉन्ड्रिंग के आरोप में पकड़ा
BAHRAIN क्रिमिनल कोर्ट ने एशियाई महिला को मनी लॉन्ड्रिंग के आरोप में 4 साल जेल की सजा सुनाई है। महिला पर BD46,000 का जुर्माना भी लगाया गया है।
महिला अपरिचित लोगों को मनी लॉन्ड्रिंग में मदद करती थी
मिली जानकारी के अनुसार महिला अपरिचित लोगों को मनी लॉन्ड्रिंग में मदद करती थी। इसके बदले वह उन लोगों से निश्चित अमाउंट में पैसा लेती थी। General Directorate of Anti-Corruption and Economic & Electronic Security को मनी लॉन्ड्रिंग और चीटिंग की की शिकायत मिली थी, जिसके बाद जांच शुरू की गई और महिला का नाम सामने आया।
महिला को गिरफ्तार कर लिया गया है और उसे 4 साल जेल के साथ BD46,000 जुर्माने की सजा सुनाई गई है।