हैरान करने वाला मामला आया सामने
Covid-19 महामारी के प्रकोप से इस विश्व में कोई भी व्यक्ति अछूता नहीं है। मंगलवार को पुलिस अधिकारियों के द्वारा इसी से संबंधित एक ऐसी खबर सामने आई है जो काफी चौकाने वाली है। महामारी ने लोगों को मानसिक तौर पर अंदर से तोड़ दिया है।
दरअसल, महामारी के डर से 33 वर्षीय महिला ने अपने 10 साल के बेटे के साथ खुद को Gurugram के Chakkarpur के एक घर में कैद कर लिया था। वह पिछले 3 सालों से उसी घर में बंद थी। कर्मचारियों ने घर के मेन दरवाजे को तोड़कर उन्हें बचाया है।
महिला को है मानसिक परेशानी
Dr Virender Yadav, Civil Surgeon के अनुसार महिला को psychological issues है। यह मामला 17 फरवरी को सामने आया था जब महिला के पति ने इस मामले में पुलिस की सहायता मांगी थी। वह अपने पति को भी घर के अंदर एक कदम नहीं रखने देती थी।
जिसके बाद पति कुछ दिन दोस्तों रिश्तेदारों के घर रहा फिर उसके बाद दूसरा घर में रेंट पर रहने लगा। वह उनसे वीडियो कॉल पर बराबर बात करता था। वह राशि पानी का सारा सामान उस घर के आगे रख जाता था जिस घर में उसकी पत्नी और बच्चे रहते थे। पति ने उम्मीद की है कि वापस से उसकी जिंदगी पत्नी के इलाज के बाद समान्य हो जाए।